केतु एकादश भाव में (ketu in 11th house)

Kaushik sharma
0
             
केतु एकादश भाव में (ketu in 11th house)


केतु एकादश भाव में शुभ हों तो जातक हर दिशा से प्रतिभावान, विद्या पूर्ण न होने पर भी चतुर बुद्धि सम्पन्न एवं सर्वप्रकार से लाभ पाने वाला होता है। ऐसा व्येक्ति समाधान प्रवृत्ति वाला एवं सभीजनों से प्रेमपूर्वक संबंध रखने वाला, भाग्यशाली, यशश्वी एवं धन-धान्य से सम्पन्न होता है। जातक सत्कर्मी तथा पराक्रम से कर्म करने वाला, अपने किये गए कई उद्यमों से सफलता पाने वाला तथा जमाखोरी की आदत से मजबूर होता है। कवि भट्ट नारायण के अनुसार जातक अनेक श्रोतों से धनलाभ करने वाला परंतु संतानों से दुःख पाने वाला होता है। जातक ज्योतिष-तंत्र या काले जादू द्वारा लाभ पाने वाला होता है। केतु अशुभ होने पर संतानों से सुखहीन, मित्र तथा भाई-बहनों से कष्ट पाने वाला तथा माता के मृत्यु के बाद अधिक कष्ट पाने वाला होता है। जातक वायु रोग ग्रसित या गैस रोग से पीड़ित होता है। विशेष अशुभ होने पर बुद्धिहीनता से धन गवाने वाला होता है। 

केतु विभिन्न भावों में-

  

केतु के विशेष उपाय -

लहसुनिया या लपीज़ लजूली पहने या पांच धातु या सप्त धातु का छल्ला पहनें। गणेश जी की पूजा या गणेश चतुर्थी का व्रत करें। पुत्र, भतीजे, भाजें, दोस्ते, पोते और जवाई की सेवा करें। कानो में सोना पहने। तिल (काले-सफेद) दान करें या जल प्रवाह करें। काले सफेद कम्बल धर्म स्थान में या किसी गरीब को दान दें। नीबू, केला इमली (खट्टी चीजें) दान देना या जल प्रवाह करे। दहेज में दो पलंग और सोने की बेजोड़ अंगुठी लें। कुत्ता पालें या कुत्ते के सेवा करे।

केतु अशुभ कैसे होता है ?

तांबे पीतल-चांदी आदि के जेवरात पर सोना का पानी चढ़ा कर पहनने से। किसी के लड़के को गुमराह या अगवाह करना। कुत्ता काट दे या कुत्तों से नफरत या कुत्ते मरवाने से। बीते हुए समय को याद करने से। गुप्तांग में कष्ट या पेशाब के रोग, दमा या शुगर आदि की बीमारी होने से। मामा से झगड़ा हो या आवारा घुमने से। बेफजूल यात्रा करने से नाभि के नीचे की बीमारियां, रीढ़ की हड्डी, पांव, जोड़ों का दर्द, टांग आदि का दर्द हो जाने पर। किसी के पेशाब पर पेशाब करने पर। चूहों को मारने पर। नानाजी का दिल दुखाने पर। अध्यात्म से दूर होने पर।

वेदों में केतु का दान-

लहसुनिया ( अभाव में सवा रुपये ), काले तिल, तिल तेल, काले-सफेद कंबल, मृगमद, खड्ग, सवस्त्र एवं भोज्य सहित मंत्र द्वारा दान करें। मंत्र- ॐ ह्रीं ऐं केतवे। जपसंख्या-१२०००, देवी-धूमावती, अधिदेवता-चित्रगुप्त, प्रत्यधिदेवता-ब्रम्हा, जैमिनी गोत्र, शुद्र, कौशदीपि, द्विभुज, कांसमूर्ति, वायुकोण में धूम्रवर्ण, चंदन, पद्मकाष्ठ, धूप-मधुमिश्रित दारचीनी, चित्रोदन ( बकरी के दूध में उबले जों के दाने ), बकरे के कान के रक्त से मिश्रित चावल एवं तिल, समिध-कुश तथा दक्षिणा एक बकरे का मूल्य।

केतु के विषय में- 

केतु अशुभ होने पर क्रूर एवं निर्दयी ग्रह कहा गया है। इनका वार गुरुवार है। ये धनु राशि मे उच्च एवं मिथुन राशि इनका नीच स्थान है। अश्विनी, मघा एवं मुला इनके तीन नक्षत्र है। रवि, चंद्र तथा मंगल इनके मित्र ग्रह है।







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please do not insert any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top