शनि छठे भाव में (saturn in 6th house)

Kaushik sharma

शनि छठे भाव में (saturn in 6th house)

शनि छठे भाव में योगकारी होकर शुभस्थानगत हो तो चतुराई से शत्रुओं का दमन करने वाला तथा शत्रुननाशक होता है। जातक सरकारी कामों में विजय प्राप्त करने वाला, अत्यन्त बलवान प्रकृति का होता है। समाज के उच्चाधिकारियों के सम्पर्क में रहने वाला, गुणग्राही, धन-धान्य से युक्त एवं अनेक लोगों का पालन करने वाला होता है। शनि उच्चस्थ होने पर जातक की सभी मनोरथों को पूर्ण करने वाला, अधीनस्थ लोंगों की सहायता करने वाला, चोट खाकर भी जीवित रहने वाला तथा सफलता के शीर्ष तक पहुंचने वाला होता है। कवि भट्ट - नारायण के अनुसार जातक के सम्मुख कोई आगे बढ़कर दुस्साहस नही करता एवं चोर या असत व्येक्तियों का इनके सम्मुख आने में कठिनाई को प्राप्त करने वाला होता है। कई जातक राजनेता या कानून के सलाहकार बनकर जीने वाला तथा सभी सुखों को प्राप्त करने वाला होता है। अशुभ होकर छठे भाव में हों तो शत्रु भय, युद्ध एवं मुकदमों में पराजय का सामना करना पड़ता है। शनि नीचस्थ या शत्रु क्षेत्री होने पर जातक के कुल का नाश होता है। तुला, मकर व कुम्भ राशिगत शनि शुभफल प्रदान करते है। वृष, सिंह अथवा वृश्चिक में हों तो मूत्राशय, कंठ या हृदय संबंधित रोग प्रदान करतें है। मिथुन, कन्या, धनु तथा मीन राशि में हों तो संधिवात, वात या क्षय रोग का कारक होता है। मंगल से युक्त-दृष्ट होने पर देशांतर में भ्रमण करने वाला होता है। ज्योतिष के नियमानुसार अशुभ शनि के छठे भाव में उपस्थित होने पर मामा या मातुल का विनाश या उनसे संबंधों का नाश होता है। विशेष अशुभ होने पर शत्रु और सरकारी भय से दुखों की प्राप्ति होती है। 

शनि विभिन्न भावों में-


शनि के विशेष उपाय-

शनिवार के दिन संध्या के समय मा काली एवं शनि देव की काले तिल के तेल और नीले अपराजिता के पुष्पों पूजा अर्चना करें।सापों के दूध के लिए सपेरे को पैसे दें। काले तिल तेल, काली उड़द की दाल, लोहा, काले कपड़े, काले चमड़े के जूते, काला छाता, तवा, चिमटा शनिवार अंधेरा होने पर संध्या के समय दान दें। भैरव मंदिर में शराब चढ़ाएं। भैसों को काले बैगन से बना हुआ  भोजन खिलाएं। मोची, लोहार या किसी नाई की धन द्वारा मदद करें। एरंड के पौधे पर आठ शनिवार आठ कीलें चढ़ाएं। शनिवार को लोहे की कटोरी में आठ शनिवार को तिल के तेल का छायापात्र दान करें। आठवें शनिवार को उस लोहे के पात्र को पेड़ के जड़ के समीप मिट्टी में दबा दें। मादक पदार्थ, शराब, मांस, मछली से परहेज करें । कौवों को काले तिल से बनी चीजें शनिवार को खिलाएं। परिश्रम से जी न चुराएं। आलस्य का त्याग करें। आज का काम कल के लिए न छोड़े। पाप कर्मों से बचे रहें। 

शनि आशुभ कब होता है ?

लोहा, चमड़ा आदि का सामान मुफ्त लेने पर। शराब, कबाब, मांस, मछली आदि खाने पर। सापों को मारने पर। किसी मजदूर का हक न देने पर। रात को मकान की नींव खोदने पर। घर के आखिर के अंधेरे कमरे में रोशनी करने पर। आलसी होने पर। सूर्योदय से पूर्व नींद से न जागने पर। कामचोर होकर मेहनत न करने पर। आज का काम कल पर छोड़ने पर। किसी को दुख देने पर। कौवा या काली चींटियों को सताने या मारने पर। कर्महीन होने या कामकाज न करने पर। निकम्मा होने पर। पशु पक्षी एवं जीवों को सताने पर। कटुवादी या कड़वी जबान होने पर। दूसरों से नफरत कर प्रेम न करने पर। कुटिल बुद्धि होने पर। बड़े-बूढ़ों को सताने पर। दुखदायी होने पर।


वेदों में शनि का दान-

काले उड़द की दाल, तिल तेल, नीलम (अभाव में सवा रुपये), काले तिल के दाने, भैंस (अभाव में आठ कौड़ी या सवा रुपया), लोहा, काले वस्त्र एवं काले तिल से बनी भोज्य सामग्री सहित दक्षिणा एवं मंत्र द्वारा दान करें। मंत्र- ॐ ऐं ह्रीं शानिश्चराय। जपसंख्या- १००००, देवी दक्षिणाकाली, अधिदेवता यमराज, प्रत्यधिदेवता प्रजापति, कश्यप गोत्र, शुद्र, सौराष्ट्र, चतुर्भुज, चतुरंगुल, पश्चिम दिशा, कृष्णवर्ण सर्पाकृति, लोहमूर्ति, गधा वाहन, कूर्म अवतार, चंदन, कस्तूरी, कृष्णवर्ण पुष्प, धूप काला अगरु, समिध शमी, काली गाय (अभाव में सवा रुपया), बलि भुना हुआ काला चावल और काले तिल।

शनि के विषय में- 

शनि को कर्मफल प्रदायी एवं नपुंसक ग्रह की संज्ञा प्राप्त है। शुभ होने पर अत्यंत सुखदायी तथा अशुभ होने पर इन्हें क्रूर एवं दुखदायी ग्रह मना गया माना गया है। इनका वार शनिवार है। उत्तरभाद्रपद, पुष्या, अनुराधा इनके तीन नक्षत्र है। ये तुला राशि मे उच्च और मेष राशि इनका नीच स्थान है। शुक्र और बुध इनके मित्र ग्रह है।






#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top