शनि द्वादश भाव में शुभ राशि में स्थित हों तो व्येय होने पर भी धन की कमी का अनुभव नही होता। यात्रा तथा विदेशों में इन्हें सफलता मिलती है। जातक घर परिवार के लिए अत्यधिक व्यय करने वाला, परोपकारी एवं प्रवास प्रिय होता है। अशुभ होने पर कुकर्मी, जरूरत से ज्यादा व्यय व धन स्थान रिक्त होने से दुःखी, स्वजनों से शत्रुता, ऋणग्रस्त, संतानों के कष्टकारी होता है। कवि भट्ट नारायण के अनुसार द्वादश भावस्थ शनि से जातक की निर्लज्जता से नेत्र मंद रूप धारण करने वाला, कटुवादी, मूर्ख की भांति अपने धन-संपत्ति का नाश करने वाला, निचकर्मरत होकर कुकर्मी बनता है। विशेष अशुभ होने पर हिंसक, ठगी, डरपोक एवं दुर्बल शरीर वाला होता है। ऐसे जातक परोपकार और परिवार की खुशी और जरूरत के लिए अपना सर्वस्व धन न्यौछावर तो कर देते परंतु स्वयं कंगाल हो जाते है। नेत्र रोग की संभावना बनी रहती है। द्वादस्थ भाव में शनि होने पर जरूरत से ज्यादा धन का व्येय करना शुभ नही होता इसलिए इन्हें स्वल्प व्येय से संतोष करना उचित होता है।
शनि विभिन्न भावों में-
शनि के विशेष उपाय-
शनिवार के दिन संध्या के समय मा काली एवं शनि देव की काले तिल के तेल और नीले अपराजिता के पुष्पों पूजा अर्चना करें।सापों के दूध के लिए सपेरे को पैसे दें। काले तिल तेल, काली उड़द की दाल, लोहा, काले कपड़े, काले चमड़े के जूते, काला छाता, तवा, चिमटा शनिवार अंधेरा होने पर संध्या के समय दान दें। भैरव मंदिर में शराब चढ़ाएं। भैसों को काले बैगन से बना हुआ भोजन खिलाएं। मोची, लोहार या किसी नाई की धन द्वारा मदद करें। एरंड के पौधे पर आठ शनिवार आठ कीलें चढ़ाएं। शनिवार को लोहे की कटोरी में आठ शनिवार को तिल के तेल का छायापात्र दान करें। आठवें शनिवार को उस लोहे के पात्र को पेड़ के जड़ के समीप मिट्टी में दबा दें। मादक पदार्थ, शराब, मांस, मछली से परहेज करें । कौवों को काले तिल से बनी चीजें शनिवार को खिलाएं। परिश्रम से जी न चुराएं। आलस्य का त्याग करें। आज का काम कल के लिए न छोड़े। पाप कर्मों से बचे रहें।
शनि आशुभ कब होता है ?
लोहा, चमड़ा आदि का सामान मुफ्त लेने पर। शराब, कबाब, मांस, मछली आदि खाने पर। सापों को मारने पर। किसी मजदूर का हक न देने पर। रात को मकान की नींव खोदने पर। घर के आखिर के अंधेरे कमरे में रोशनी करने पर। आलसी होने पर। सूर्योदय से पूर्व नींद से न जागने पर। कामचोर होकर मेहनत न करने पर। आज का काम कल पर छोड़ने पर। किसी को दुख देने पर। कौवा या काली चींटियों को सताने या मारने पर। कर्महीन होने या कामकाज न करने पर। निकम्मा होने पर। पशु पक्षी एवं जीवों को सताने पर। कटुवादी या कड़वी जबान होने पर। दूसरों से नफरत कर प्रेम न करने पर। कुटिल बुद्धि होने पर। बड़े-बूढ़ों को सताने पर। दुखदायी होने पर।
वेदों में शनि का दान-
काले उड़द की दाल, तिल तेल, नीलम (अभाव में सवा रुपये), काले तिल के दाने, भैंस (अभाव में आठ कौड़ी या सवा रुपया), लोहा, काले वस्त्र एवं काले तिल से बनी भोज्य सामग्री सहित दक्षिणा एवं मंत्र द्वारा दान करें। मंत्र- ॐ ऐं ह्रीं शानिश्चराय। जपसंख्या- १००००, देवी दक्षिणाकाली, अधिदेवता यमराज, प्रत्यधिदेवता प्रजापति, कश्यप गोत्र, शुद्र, सौराष्ट्र, चतुर्भुज, चतुरंगुल, पश्चिम दिशा, कृष्णवर्ण सर्पाकृति, लोहमूर्ति, गधा वाहन, कूर्म अवतार, चंदन, कस्तूरी, कृष्णवर्ण पुष्प, धूप काला अगरु, समिध शमी, काली गाय (अभाव में सवा रुपया), बलि भुना हुआ काला चावल और काले तिल।
शनि के विषय में-
शनि को कर्मफल प्रदायी एवं नपुंसक ग्रह की संज्ञा प्राप्त है। शुभ होने पर अत्यंत सुखदायी तथा अशुभ होने पर इन्हें क्रूर एवं दुखदायी ग्रह मना गया माना गया है। इनका वार शनिवार है। उत्तरभाद्रपद, पुष्या, अनुराधा इनके तीन नक्षत्र है। ये तुला राशि मे उच्च और मेष राशि इनका नीच स्थान है। शुक्र और बुध इनके मित्र ग्रह है।
अन्य सभी ग्रह-