कृष्ण गोविन्द हरे मुरारे (भजन आरती)

Kaushik sharma
3 minute read
0

    कृष्ण गोविन्द हरे मुरारे ( भजन आरती )

      श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी का भजन


सच्चिदानंद रूपाय विश्वोत्पत्यादिहेतवे,

तापत्रय विनाशाय श्री कृष्णाय वयं नम:॥

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥

हे नाथ नारायण…॥

पितु मात स्वामी, सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥

हे नाथ नारायण…॥

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी… ( भजन )

बंदी गृह के, तुम अवतारी, कहीं जन्मे, कही पले मुरारी।

किसी के जाये, किसी के कहाये, है अद्भुत, हर बात तिहारी॥

है अद्भुत, हर बात तिहारी…

गोकुल में चमके, मथुरा के तारे… हे नाथ नारायण वासुदेवा॥

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥

पितु मात स्वामी, सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥

अधर पे बंशी, ह्रदय में राधे, बट गए दोनों में, आधे-आधे

हे राधा नागर, हे भक्त वत्सल,

सदैव भक्तों के, काम साधे। सदैव भक्तों के, काम साधे॥

वहीं गए, जहां गए पुकारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥

श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥

पितु मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥

गीता में उपदेश सुनाया, धर्म युद्ध को धर्म बताया।

कर्म तू कर मत रख फल की इच्छा, यह सन्देश तुम्ही से पाया।

अमर है गीता के बोल सारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥

पितु मात स्वामी सखा हमारे, हे नाथ नारायण वासुदेवा॥

त्वमेव माता च पिता त्वमेव, त्वमेव बंधू सखा त्वमेव।

त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव, त्वमेव सर्वं मम देव देवा॥

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी…

राधे कृष्णा राधे कृष्णा, राधे राधे कृष्णा कृष्णा॥

राधे कृष्णा राधे कृष्णा, राधे राधे कृष्णा कृष्णा॥

हरी बोल, हरी बोल, हरी बोल, हरी बोल॥

राधे कृष्णा राधे कृष्णा, राधे राधे कृष्णा कृष्णा॥

राधे कृष्णा राधे कृष्णा, राधे राधे कृष्णा कृष्णा॥

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please do not insert any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top