सिंह राशि या सिंह लग्न का ये उपाय है गोपनीय
पाठकों जन्म कुंडली की विभिन्न राशि और लग्न का अपना अलग वजूद होता है तथा किसी भी राशि और लग्न के लिए जो उपाय अमृत के समान हो वो दूसरी राशि के लिए जहर का काम करता है। जब इंसान इन्ही राशि और लग्नानुसार सही उपाय द्वारा अपने रहन-सहन और लाइफ स्टाइल में परिवर्तन लाता है तो संघर्ष भरे इस जीवन की नैया भी सही रास्ते पर सही ढंग से चलने लगती है। वैसे तो संसार के कई लोग बिना राशि और लग्न का उपाय जाने अपने रुचि अनुसार अपना लाइफस्टाइल बना ही लेते है लेकिन गलत लाइफस्टाइल से जीवन में होने वाली गलतियों से आगे चलकर पछताने के अलावा कुछ भी नही रहता। इन्ही गलतियों को सुधारने के लिए अपने राशि या लग्नानुसार लाइफस्टाइल में कुछ परिवर्तन लाकर सुख-समृद्धि और सफलता का का मार्ग प्रशस्थ कर सकते है। कई पाठकों को पूजा पाठ या टोटकों को करने पर कोई लाभ नहीं होता जिसके के कारण इन उपायों से क्या फायदा होने वाला है ? ऐसा ख्याल होना लाजमी है
लेकिन ज्योतिष अनुसार प्रत्येक राशि व लग्न वालों के जीवन जीने एक तरीका बताया गया है जो की लाभ-हानि के विचार से बदला नहीं जा सकता क्योकि इन उपाईयों की प्रमाणिकता का सवाल किसी के कर्म अनुसार दुर्भाग्यवान होने पर बदलता नही क्योंकि कोई ये उपाय करे न करे परन्तु असलियत में जीवन जीने का उपाय तो यही है और जिसके चलते कोई अपने मनमर्जी के लाइफस्टाइल को अपनाकर चाहे कैसे भी जी लें लेकिन वो नियम उसके अपने दिमाग की ही उपज होगी शास्त्र के अनुसार नहीं ऐसा मानकर चलें इसलिए इन उपायों से लाभ क्या होगा ये न देखकर इन्हीं नियम को अपनाते हुए जीवन जीना ही लाजमी है यह तय है। नीचे सिंह राशि एवं सिंह लग्न अनुसार ये उपाय दिया गया है जिन्हें अपनाकर आप भी अपने व्येक्तित्व का विकास कर सकते है। इन उपायों में राशि या लग्न अनुसार वो गुणमर्म छिपा है जिससे आपकी प्रतिष्ठा, धन, व्यवसाय,कर्म, संतान, विवाह एवं भाग्य कि वृद्धि बिना रत्न,यन्त्र, कवच के ही जीवन को आसान बनाने का काम करता है। तो आईये जाने इन उपायों को।
लेकिन ज्योतिष अनुसार प्रत्येक राशि व लग्न वालों के जीवन जीने एक तरीका बताया गया है जो की लाभ-हानि के विचार से बदला नहीं जा सकता क्योकि इन उपाईयों की प्रमाणिकता का सवाल किसी के कर्म अनुसार दुर्भाग्यवान होने पर बदलता नही क्योंकि कोई ये उपाय करे न करे परन्तु असलियत में जीवन जीने का उपाय तो यही है और जिसके चलते कोई अपने मनमर्जी के लाइफस्टाइल को अपनाकर चाहे कैसे भी जी लें लेकिन वो नियम उसके अपने दिमाग की ही उपज होगी शास्त्र के अनुसार नहीं ऐसा मानकर चलें इसलिए इन उपायों से लाभ क्या होगा ये न देखकर इन्हीं नियम को अपनाते हुए जीवन जीना ही लाजमी है यह तय है। नीचे सिंह राशि एवं सिंह लग्न अनुसार ये उपाय दिया गया है जिन्हें अपनाकर आप भी अपने व्येक्तित्व का विकास कर सकते है। इन उपायों में राशि या लग्न अनुसार वो गुणमर्म छिपा है जिससे आपकी प्रतिष्ठा, धन, व्यवसाय,कर्म, संतान, विवाह एवं भाग्य कि वृद्धि बिना रत्न,यन्त्र, कवच के ही जीवन को आसान बनाने का काम करता है। तो आईये जाने इन उपायों को।
सिंह राशि या सिंह लग्न का लालकिताब उपाय
मीठा खाकर ही कोई शुभ कार्य प्रारम्भ करें। रात्रि को रोटी का टुकड़ा आग में डालकर जलाएं। घर के अंतिम हिस्से के बायीं ओर का कमरा अंधेरा रखें। घर में हैंडपम्प का प्रयोग करें। चावल, चांदी व दूध का दान दें। मुफ्त के माल किसी से न लें। नारियल-तेल व अखरोट मंदिर में दान दें। दादी व माँ की सेवा करें। अंधों को भोजन कराने का प्रयास करें। रात्रि में चूल्हे की आग दूध से बुझाएं। बिना सींग की गाय को भोजन दें। मद्य-मांसादि का सेवन करना छोड़ें। एक तांबे का सिक्का गले में डालकर धारण करें। सदा सत्य बोलें। किसी का अहित न करें। अपने किये गए वायदे को निभाएं।वैदिक एवं सदाचार के नियमों का पालन करें। साला, दामाद एवं भांजे की सेवा करें।लाल बन्दरों को गुड़-गेहूं से बनी वस्तु खिलाएं। जेब मे चांदी हमेशा साथ रखें।चांदी का चौकोर सिक्का जमीन में दबाएं।
🌐 सभी राशि एवं लग्न अनुसार उपाय
👉 कर्कट राशि या कर्कट लग्न के उपाय
👉 सिंह राशि या सिंह लग्न के उपाय
👉 कन्या राशि या कन्या लग्न के उपाय
👉 तुला राशि या तुला लग्न के उपाय
👉 वृश्चिक राशि या वृश्चिकलग्न के उपाय
👉 धनु राशि या धनु लग्न के उपाय
👉 मकर राशि या मकर लग्न के उपाय
👉 कुम्भ राशि या कुम्भ लग्न के उपाय
👉 मीन राशि या मीन लग्न के उपाय
👉 सिंह राशि या सिंह लग्न के उपाय
👉 कन्या राशि या कन्या लग्न के उपाय
👉 तुला राशि या तुला लग्न के उपाय
👉 वृश्चिक राशि या वृश्चिकलग्न के उपाय
👉 धनु राशि या धनु लग्न के उपाय
👉 मकर राशि या मकर लग्न के उपाय
👉 कुम्भ राशि या कुम्भ लग्न के उपाय
👉 मीन राशि या मीन लग्न के उपाय