श्री गणेश चालीसा ( नियम सहित )

Kaushik sharma
0
श्री गणेश चालीसा का पाठ करने से मन को शांति और एकाग्रता प्रदान करता है तथा बुद्धि और ज्ञान को बढ़ाता है।सभी प्रकार की बाधाओं और विघ्नों को दूर करके कार्यों में सफलता प्रदान करता है। नियमित पाठ से लाभ का अनुभव होगा। अत्यंत तन्मयता से भक्तियुक्त होकर इसका पाठ करें।
श्री गणेश चालीसा





॥ दोहा ॥

जय गणपति सदगुण सदन,
कविवर बदन कृपाल ।
विघ्न हरण मंगल करण,
जय जय गिरिजालाल ॥॥ चौपाई ॥
जय जय जय गणपति गणराजू ।
मंगल भरण करण शुभः काजू ॥

जै गजबदन सदन सुखदाता ।
विश्व विनायका बुद्धि विधाता ॥

वक्र तुण्ड शुची शुण्ड सुहावना ।
तिलक त्रिपुण्ड भाल मन भावन ॥

राजत मणि मुक्तन उर माला ।
स्वर्ण मुकुट शिर नयन विशाला ॥

पुस्तक पाणि कुठार त्रिशूलं ।
मोदक भोग सुगन्धित फूलं ॥

सुन्दर पीताम्बर तन साजित ।
चरण पादुका मुनि मन राजित ॥

धनि शिव सुवन षडानन भ्राता ।
गौरी लालन विश्व-विख्याता ॥

ऋद्धि-सिद्धि तव चंवर सुधारे ।
मुषक वाहन सोहत द्वारे ॥

कहौ जन्म शुभ कथा तुम्हारी ।
अति शुची पावन मंगलकारी ॥

एक समय गिरिराज कुमारी ।
पुत्र हेतु तप कीन्हा भारी ॥ 10 ॥

भयो यज्ञ जब पूर्ण अनूपा ।
तब पहुंच्यो तुम धरी द्विज रूपा ॥

अतिथि जानी के गौरी सुखारी ।
बहुविधि सेवा करी तुम्हारी ॥

अति प्रसन्न हवै तुम वर दीन्हा ।
मातु पुत्र हित जो तप कीन्हा ॥

मिलहि पुत्र तुहि, बुद्धि विशाला ।
बिना गर्भ धारण यहि काला ॥

गणनायक गुण ज्ञान निधाना ।
पूजित प्रथम रूप भगवाना ॥

अस कही अन्तर्धान रूप हवै ।
पालना पर बालक स्वरूप हवै ॥

बनि शिशु रुदन जबहिं तुम ठाना ।
लखि मुख सुख नहिं गौरी समाना ॥

सकल मगन, सुखमंगल गावहिं ।
नाभ ते सुरन, सुमन वर्षावहिं ॥

शम्भु, उमा, बहुदान लुटावहिं ।
सुर मुनिजन, सुत देखन आवहिं ॥

लखि अति आनन्द मंगल साजा ।
देखन भी आये शनि राजा ॥ 20 ॥

निज अवगुण गुनि शनि मन माहीं ।
बालक, देखन चाहत नाहीं ॥

गिरिजा कछु मन भेद बढायो ।
उत्सव मोर, न शनि तुही भायो ॥

कहत लगे शनि, मन सकुचाई ।
का करिहौ, शिशु मोहि दिखाई ॥


नहिं विश्वास, उमा उर भयऊ ।
शनि सों बालक देखन कहयऊ ॥


पदतहिं शनि दृग कोण प्रकाशा ।
बालक सिर उड़ि गयो अकाशा ॥


गिरिजा गिरी विकल हवै धरणी ।
सो दुःख दशा गयो नहीं वरणी ॥


हाहाकार मच्यौ कैलाशा ।
शनि कीन्हों लखि सुत को नाशा ॥


तुरत गरुड़ चढ़ि विष्णु सिधायो ।
काटी चक्र सो गज सिर लाये ॥


बालक के धड़ ऊपर धारयो ।
प्राण मन्त्र पढ़ि शंकर डारयो ॥


नाम गणेश शम्भु तब कीन्हे ।
प्रथम पूज्य बुद्धि निधि, वर दीन्हे ॥ 30 ॥


बुद्धि परीक्षा जब शिव कीन्हा ।
पृथ्वी कर प्रदक्षिणा लीन्हा ॥


चले षडानन, भरमि भुलाई ।
रचे बैठ तुम बुद्धि उपाई ॥


चरण मातु-पितु के धर लीन्हें ।
तिनके सात प्रदक्षिण कीन्हें ॥


धनि गणेश कही शिव हिये हरषे ।
नभ ते सुरन सुमन बहु बरसे ॥


तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई ।
शेष सहसमुख सके न गाई ॥


मैं मतिहीन मलीन दुखारी ।
करहूं कौन विधि विनय तुम्हारी ॥


भजत रामसुन्दर प्रभुदासा ।
जग प्रयाग, ककरा, दुर्वासा ॥


अब प्रभु दया दीना पर कीजै ।
अपनी शक्ति भक्ति कुछ दीजै ॥ 38 ॥


॥ दोहा ॥
श्री गणेश यह चालीसा,
पाठ करै कर ध्यान ।
नित नव मंगल गृह बसै,
लहे जगत सन्मान ॥


सम्बन्ध अपने सहस्त्र दश,
ऋषि पंचमी दिनेश ।
पूरण चालीसा भयो,
मंगल मूर्ती गणेश ॥

श्री गणेश चालिसा पाठ के नियम

श्री गणेश चालिसा हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण प्रार्थना है जो भगवान गणेश की स्तुति करती है। यह चालीसा 40 श्लोकों में विभाजित है और इसे नियमित रूप से पढ़ने से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है।

श्री गणेश चालिसा पाठ के निम्नलिखित नियम हैं:

श्री गणेश चालिसा का पाठ हमेशा स्वच्छ धुले हुए कपड़ों में करना चाहिए।
चालिसा जप के समय प्रसाद के रूप में केवल बुंदी के लाडू या मोदक अर्पण करना चाहिए।
श्री गणेश चालिसा का पाठ करते समय किसी भी तरह के नकारात्मक विचार मन में नहीं आने चाहिए।
पाठ करते समय हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुंह करना चाहिए।
भगवान गणेश के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए भगवान शिव और माता पार्वती का भी ध्यान करना चाहिए।
चालिसा पाठ करते समय गणपती की मूर्ती पर दुर्वा अर्पण करना न भूलें।
श्री गणेश चालिसा का जप शुरू करने से पहले गणेश भगवान के सामने घी का दीपक जलाना न भूलें।
इन नियमों का पालन करके श्री गणेश चालिसा का पाठ करने से भगवान गणेश की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है।

श्री गणेश चालिसा पाठ के अतिरिक्त लाभ

श्री गणेश चालिसा का पाठ करने के अतिरिक्त लाभ भी हैं, जिनमें शामिल हैं:

यह मन को शांति और एकाग्रता प्रदान करता है।
यह बुद्धि और ज्ञान को बढ़ाता है।
यह सभी प्रकार की बाधाओं और विघ्नों को दूर करता है।
यह सभी कार्यों में सफलता प्रदान करता है।
यदि आप श्री गणेश चालिसा का नियमित रूप से पाठ करते हैं, तो आपको इन सभी लाभों का अनुभव होगा।


🌐 विभिन्न ज्योतिष पोस्ट
👉 वैकुण्ठ चतुर्दशी
👉 मधुराष्टकं


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Please do not insert any spam link in the comment box.

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top