धन-सम्पत्ति दायक उपाय
प्रातः काल उठकर सर्वप्रथम दोनों हाथों की हथेलियों को कुछ क्षण देखकर चेहरे पर 3 बार फेरें तथा नीचे लिखे मंत्र को बोलें- " कराग्रे बसते लक्ष्मी कर मध्ये सरस्वती, कर मुले स्थितो विष्णु प्रभाते कर दर्शनम "। संध्या से पूर्व घर में दीपक अवश्य जला दें। बिजली का प्रकाश पर्याप्त नहीं। घर की सुहागिन महिलायें प्रसन्न मन से देवी-देवताओं की आरती, धूप-दीप करें। किसी भी कार्य के लिए घर से निकलना पड़े, घर में झाडू अवश्य लगवा लें। खाली पेट घर से कभी न निकलें। यदि मीठा दही घर में उपलब्ध हो तो एक चम्मच खाकर अवश्य निकलें। भोजन के लिए बनाई जा रही पहली रोटी या एक चम्मच चावल-भात या जो भी भोजन बना हो उसमें से कुछ भाग गाय को खिलायें। आटे के लिए गेहूँ शनिवार को पिसवाने का नियम बना लें उसमें थोड़े छोटे काले चने अवश्य मिलायें। शनिवार को काला चना किसी न किसी रुप में भोजन में लेने का नियम बना लें। घर की रसोई में किसी भी दिन काली तुम्बी लाकर टांग दें। चींटियों को शक्कर मिश्रित आटा अवश्य खिलायें। घर में स्थापित या टंगे हुए देवी-देवता के चित्रों को कुंकुम,चंदन, पुष्पमाला आदि से श्रृंगारित करें । प्रातः काल नाश्ते से पूर्व घर में झाँडू अवश्य लगा लें। संध्या समय घर में झाडू-पोंछा कार्य न करें। घर में बंद घड़ियाँ एवं टपकते नल भी धन मार्ग अवरूद्ध करते हैं। अत: इन्हें सदैव सही रखें। यदि किसी बुधवार को कोई हिंजड़ा आपसे कुछ मागरनें आए तो उसे यथासामर्थ्य धन दें और उससे विनम्रतापूर्वक एक सिक्का लेकर अपने धन रखने के स्थान पर रखे। इससे धन लाभ का मार्ग स्वत: ही खुल जाएगा।दुकान में तिजोरी के पास लक्ष्मी गणेश की तस्वीर लगाए। दुकान पर जाते ही पूर्ण श्रद्धा से लक्ष्मी जी स्थान पर बैठे। धन की आवक बढ़ने लगेगी।काली मिर्च के पाँच दाने लेकर अपने सिर पर से सात बार उसार कर चार दाने चारों दिशा में फेंक दें एवं एक दाना आकाश की ओर उछाले तो शीघ्र ही धन आगमन होगा।
दीवाली की रात्रि लक्ष्मी पूजन के दीपक में रात भर ग्यारह कौड़ियाँ डालकर रखें तथा प्रात: उन्हें दीपक से निकालकर एक-एक कौड़ी धन रखने के सभी स्थानों पर तथा बाकी घर के प्रत्येक सदस्य को रखने के लिए दें इससे स्वयं लक्ष्मी जी का आगमन होगा। किसी शुभ मुहूर्त में श्री लक्ष्मी फल को लाल कपड़े पर रख कर उस पर कामिया सिंदूर, देशी कपूर तथा साबुत लोंग चढ़ाकर धूप-दीप देकर एवं कुछ दक्षिणा करके अपने गल्ले या तिजोरी में रखें। इससे धन में वृद्धि होती चली जाएगी। संध्या के समय गुरुवार के दिन लोबान की धूनी घर-व्यापर में देने से धन की आवक बढ़ती है। गुरुवार और पुष्य नक्षत्र जिस दिन एक साथ हो उस दिन प्रात: स्नान करके एक गांठ हल्दी पीले रूमाल में रखें। अब हल्दी सेरंगे चावल, साबुत गोला और एक सुपारी भी रखें। इसे धूप-दीपदिखाकर हल्दी से रंगा सिक्का रखें। प्रतिदिन दोनो वक्त इनकोधूप-दीप दिखाकर पूजन करें। घर में धन-धान्य की वृद्धि होती चली जाएगी।धन रखने के स्थान पर या तिजोरी में हमेशा लाल वस्त्र बिछाएँ।प्रत्येक अमावस्या के दिन पूरे घर की साफ सफाई करके मंदिर में धूप दीप करने से धन आने का मार्ग प्रशस्त होता है। गृहलक्ष्मी प्रतिदिन प्रात:काल एक लोटा जल घर के मुख्य द्वार पर ड्राले तो धन आगमन का मार्ग प्रशस्त होता है। झाडू को कभी-भी खुली जगह में ना रखें सदैव ही इसे छिपाकर रखें। घर के मुख्य द्वार के उनका मुंह अंदर व बाहर दोनों तरफ रहे। घर के अंदर गणेशजी की पीठ कदापि ना रखें इससे भी धन लाभ होगा। प्रतिदिन घर में श्री सूक्त का पाठ करने से भी निरंतर धनागमन होता रहता है।
दीवाली की रात्रि लक्ष्मी पूजन के दीपक में रात भर ग्यारह कौड़ियाँ डालकर रखें तथा प्रात: उन्हें दीपक से निकालकर एक-एक कौड़ी धन रखने के सभी स्थानों पर तथा बाकी घर के प्रत्येक सदस्य को रखने के लिए दें इससे स्वयं लक्ष्मी जी का आगमन होगा। किसी शुभ मुहूर्त में श्री लक्ष्मी फल को लाल कपड़े पर रख कर उस पर कामिया सिंदूर, देशी कपूर तथा साबुत लोंग चढ़ाकर धूप-दीप देकर एवं कुछ दक्षिणा करके अपने गल्ले या तिजोरी में रखें। इससे धन में वृद्धि होती चली जाएगी। संध्या के समय गुरुवार के दिन लोबान की धूनी घर-व्यापर में देने से धन की आवक बढ़ती है। गुरुवार और पुष्य नक्षत्र जिस दिन एक साथ हो उस दिन प्रात: स्नान करके एक गांठ हल्दी पीले रूमाल में रखें। अब हल्दी सेरंगे चावल, साबुत गोला और एक सुपारी भी रखें। इसे धूप-दीपदिखाकर हल्दी से रंगा सिक्का रखें। प्रतिदिन दोनो वक्त इनकोधूप-दीप दिखाकर पूजन करें। घर में धन-धान्य की वृद्धि होती चली जाएगी।धन रखने के स्थान पर या तिजोरी में हमेशा लाल वस्त्र बिछाएँ।प्रत्येक अमावस्या के दिन पूरे घर की साफ सफाई करके मंदिर में धूप दीप करने से धन आने का मार्ग प्रशस्त होता है। गृहलक्ष्मी प्रतिदिन प्रात:काल एक लोटा जल घर के मुख्य द्वार पर ड्राले तो धन आगमन का मार्ग प्रशस्त होता है। झाडू को कभी-भी खुली जगह में ना रखें सदैव ही इसे छिपाकर रखें। घर के मुख्य द्वार के उनका मुंह अंदर व बाहर दोनों तरफ रहे। घर के अंदर गणेशजी की पीठ कदापि ना रखें इससे भी धन लाभ होगा। प्रतिदिन घर में श्री सूक्त का पाठ करने से भी निरंतर धनागमन होता रहता है।
👉 जन्म तिथि फल
👉 जन्म योग फल
👉 जन्म करण फल
👉 वक्री ग्रह
👉 अंगों का फड़कना
👉 क्या है ज्योतिष शास्त्र ?
👉 कुंडली के बारह भाव
👉 यात्रा का शुभ दिन और मुहूर्त
👉 विंशोत्तरी दशा के नियम
👉 भाग्य सूक्त ( सोए हुए भाग्य को जगाएं )
👉 जन्म योग फल
👉 जन्म करण फल
👉 वक्री ग्रह
👉 अंगों का फड़कना
👉 क्या है ज्योतिष शास्त्र ?
👉 कुंडली के बारह भाव
👉 यात्रा का शुभ दिन और मुहूर्त
👉 विंशोत्तरी दशा के नियम
👉 भाग्य सूक्त ( सोए हुए भाग्य को जगाएं )
👉 दुःख नाशक उपाय
👉 नरक से बचे अजामिल
👉 हरिनाम की शक्ति
👉 अजामिल की कहानी
👉 तुलसी बचाए हर विपदा से
👉 वशीकरण कैसे करें?
👉 धन-संपत्ति दायक उपाय
👉 नरक से बचे अजामिल
👉 हरिनाम की शक्ति
👉 अजामिल की कहानी
👉 तुलसी बचाए हर विपदा से
👉 वशीकरण कैसे करें?
👉 धन-संपत्ति दायक उपाय
👉 श्वेतार्क गणपति तंत्र
👉 सुदर्शन वृक्ष वनस्पति तंत्र
👉 अमलतास वृक्ष तंत्र
👉 काक तंत्र से जानें भविष्य
👉 छिपकली का गिरना
👉 सुदर्शन वृक्ष वनस्पति तंत्र
👉 अमलतास वृक्ष तंत्र
👉 काक तंत्र से जानें भविष्य
👉 छिपकली का गिरना
👉 कालसर्प योग के अमोघ उपाय
👉 ज्योतिष में पूर्व जन्म व अगला जन्म
👉 मनोकामना पूर्ति का अमोघ उपाय
👉 एकादशी न करने पर मिलती है नीच योनि
👉 कार्तिक मास महात्म
👉 ज्योतिष में पूर्व जन्म व अगला जन्म
👉 मनोकामना पूर्ति का अमोघ उपाय
👉 एकादशी न करने पर मिलती है नीच योनि
👉 कार्तिक मास महात्म
👉 वैकुण्ठ चतुर्दशी
👉 मधुराष्टकं
👉 मधुराष्टकं
Please do not insert any spam link in the comment box.